लोकेशन कस्बाथाना

रिपोर्टर अमित मेहता

कस्बे मे सोमवार शाम को नीम झिरिया स्थित तेजा जी ने थान पर तेजाजी का मेला लगा कस्बे के वृंदावन सेन, एडवोकेट नवीन कश्यप, जावेद आलम , आदित्य भार्गव सहित अन्य लोगो ने बताया की सहरिया समुदाय में तेजाजी के मेले को लेकर उत्साह देखा गया तेजाजी के मेले को लेकर सहरिया लोगों ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी सोमवार को तेजाजी के मेले के लिए सहरिया लोग अपनी बस्ती से एकत्रित होकर बस्ती से आगर रोड, बस स्टैंड होते हुए नीम झिरिया तेजाजी के थान पर पहुंचे जहां पर तेजाजी के मेला लगाया गया लोगों ने पहुंचकर तेजाजी पर प्रसाद चढ़ाया तेजा दशमी पर मेला लगने से थान पर चहल पहल बनी रही कानून व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी राजकुमार मीणा मय जाप्ता के मौजूद रहे