लोकेशन बमोरी कला
रिपोर्टर योगेश गौतम
यहां पर वीर तेजाजी महाराज के थानक पर कोरोना काल के बाद इस साल वापिस पूर्व परंपरा अनुसार मैला समिति द्वारा तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले शनिवार को समिति सदस्य व ग्रामवासी डीजे साउंड के साथ काफी तादात मैं महिला पुरुष नाचते गाते हुए तेजाजी महाराज के झंडे को समीपवर्ती हांडी पाली मैं स्थित पालेश्वर महादेव मंदिर के पवित्र कुंडो मैं स्नान करवाने के लिए पहुंचे। मंदिर पर भोलेनाथ की पूजा अर्चना के पश्चात वापिस झंडे को था नक पर लेकरके आए। समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ गाड़ियां, कोषाध्यकस मूलचंद भाटी, व मंत्री राधेश्याम राठौर ने बताया की रविवार को मेले का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया जाएगा एवम समापन मंगलवार को होगा। समिति एवम ग्रामवासियों के जन सहयोग से रात्रि के समय तीन दिन तक तेजाजी महाराज का खेल कलाकारों द्वारा आयोजित किया जायेगा।