तीन साल से बंद पड़ी बारां सीसवाली रोडवेज बस सेवा मंगलवार से शुरू । बारां बस आगार प्रबंधक ने बताया कि तीन सालों से बंद पड़ी बारां सीसवाली कोटा बस सेवा खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के निर्देशानुसार मंगवार से दुबारा शुरू की जा रही है ।सीसवाली कस्बे सहित बारां जिले के लगभग पचास गांवो को जोड़ने वाली सड़क पर पिछले तीन वर्षों से कोई सरकारी बस सेवा संचालित नहीं हो रही थी जिससे निजी बस संचालक सवारियों से मनमाना दाम वसूल रहे थे और कस्बे सहित आसपास के पचास गांवों के ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था ।
सीसवाली कस्बेवासियों सहित सरपंच एम इदरीस खान के आग्रह को माननीय केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से मुख्य प्रबंधक रोडवेज डिपो को आदेशित करके मंगलवार से फिर से बस सेवा शुरू करने के तत्काल निर्देश दिए गए हैं । सरपंच एम इदरीश खान ने बताया कि रोडवेज बस सेवा
बारां से सुबह 8:30 बजे शुरू होगी जो
मांगरोल से 10 बजे कोटा के लिए ।
सीसवाली से 10,30 रवाना होकर 12:30 कोटा पहुँचेगी।
कोटा से दोपहर 2 बजे रवाना होगी जो कि सीसवाली से शाम 4 बजे बारां के लिए प्रस्थान करेगी।
शाम को बारां से 6 बजे चलेगी ओर शाम 7:30 बजे सीसवाली पहुँचेगी व रात्रि विश्राम सीसवाली में करेगी।
सीसवाली से सुबह 6 बजे बारां के लिए रोजाना प्रस्थान करेगी ।सीसवाली बस सेवा पुनः शुरू किए जाने पर कस्बेवासियों सहित सकल विप्र समाज सेवा समिति अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ,चंद्रशेखर शर्मा ,उमेश कुमार शर्मा ,अरविंद गौतम ,किशन स्वरूप गौतम ,शिव प्रकाश शर्मा ,राकेश शर्मा ,प्रभात गौतम,रविप्रकाश गौतम आदि ग्रामवासियों ने गौपालन एवं खान मंत्री सहित जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया का आभार जताया है ।
रिपोर्ट : मनोज कुमार शर्मा