- माजिद राही ।
छबड़ा:राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के दिशा निर्देश एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी समग्र शिक्षा वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2022- 23 अनुमोदित सीआरसी लेवल मास्टर ट्रेनर्स का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के सानिध्य ओर मार्गदर्शन में शुक्रवार को समापन हो गया।सन्दर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर ओर प्रशिक्षण प्रभारी चिंकी गालव के अनुसार ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय गैर आवासीय ईसीसीई प्रशिक्षण के तीन दिवसीय सीआरसी प्रशिक्षण में ब्लॉक के 27 पीईईओ ओर 1 यूसीईईओ सहित आईसीडीएस की 4 सुपरवाइजर ने भाग लिया। प्रशिक्षण में जिला स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त केआरपी बालकिशन शर्मा प्रधानाचार्य बापचा और आईसीडीएस से सुपरवाइजर मीना गर्ग ने लैपटॉप, प्रोजेक्टर की सहायता से पीडीएप शेयर कर मोड्यूल आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया।सन्दर्भ व्यक्ति नागर ओर गालव के अनुसार प्रशिक्षण स्थल नीमथूर बाला जी परिसर स्थित सभा भवन में संभागियों के लिए बैठक व्यवस्था सहित अल्पाहार,भोजन,स्टेशनरी, प्रजेंटेशन के लिए प्रिंटर,लेपटॉप,प्रोजेक्टर,बिजली,पानी,टेंट,जनरेटर आदि विभागिय नियमानुसार व्यवस्था की गयीं।गुरुवार को सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा के उदबोधन पश्चात प्रशिक्षण का समापन किया गया।प्रशिक्षण में कार्यवाहक प्रधानाचार्य अरविंद गालव ने लैपटॉप और प्रोजेक्टर से पीडीएफ शेयर किया और तीन दिवसीय प्रशिक्षण में,जिला से प्रशिक्षण प्राप्त केआरपी बालकिशन शर्मा ओर मीना गर्ग ने प्रशिक्षण पर विस्तार से चर्चा की गयीं।मीना गर्ग ने गीत,कविताओं के माध्यम से प्रशिक्षण देकर बाल मनोविज्ञान के बारे जानकारी दी गयीं।व्यवस्थापक के रूप में शिक्षक रामचन्द्र पूनियां ने अपनी सेवाएं देकर व्यवस्थाओं में सहयोग किया।सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि ब्लॉक की ओर से परिषद के निर्देशानुसार प्रशिक्षण स्थल पर संभागियों के लिए सभी व्यवस्थाऐं उपलब्ध करायी गयी है।प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी संभागी मनोयोग से प्रशिक्षण से जुड़े ओर सीखे ज्ञान को अपने पीईईओ क्षेत्र में लागू कर प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत करेगें ऐसी में अपेक्षा करता हूँ।किसी को किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो हम से सीधा संवाद करें तत्काल समस्या निवारण का प्रयास किया जाएगा।आप सभी पीईईओ के पद पर कार्यरत है आप पर ही ब्लॉक के विद्यार्थियों का उज्ज्वल भविष्य टिका है साथ ही स्वयं के विद्यालय सहित अधीनस्थ विद्यालयों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी है आप अपने अधीनस्थ सकूलों का हर माह निरीक्षण करें ओर उन्हें सम्बलन प्रदान करे आपके नेक कार्य में ब्लॉक समग्र शिक्षा की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा।समापन पर आर.पी.नागर ने शिविर को पूर्णता तक पहुंचाने ओर सबके सहयोग के लिए आभार जताया।