लोकेशन सिसवाली

रिपोर्टर मनोज कुमार शर्मा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिसाया में सीसवाली उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेश दाधीच ने छात्र छात्राओं को जुडो कराटे के गुर सिखाए ।तिसाया शारीरिक शिक्षक श्याम स्वरूप शर्मा ने बताया कि आगामी स्कूली प्रतियोगिताओ को लेकर मंगलवार को दाधीच ने स्कूल में उपस्थित होकर सभी छात्र छात्राओं को जुड़ो कराटे के खेल में भाग लेने व छात्र छात्राओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूल में उपस्थित होकर तीन घंटे तक खेलों के प्रति छात्र छात्राओं को प्रेरित किया एवं जुड़ो कराटे की विशेष ट्रेनिंग दी तथा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए । इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित कार्यवाहक प्रधानाचार्य किशन सिंह हाड़ा एवं स्टाफ़कर्मी रमेश चंद मीणा व्याख्याता ,शराफत अली वरिष्ठ अध्यापक ,बजरंग लाल बेरवा वरिष्ठ अध्यापक ,जोधराज मीणा वरिष्ठ अध्यापक, उमाशंकर मीणा वरिष्ठ अध्यापक, जगदीश मीणा अध्यापक ,सागर लाल मीणा अध्यापक, दीपक गौतम अध्यापक ,रामचरण मीणा अध्यापक, हय्याज मोहम्मद अध्यापकआदि शाला में उपस्थित कार्मिकों ने दाधीच का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया ।