प्रधान वन्दना नागर ने खुरी में किया भूमि पूजन
अटरू की ग्राम पंचायत खुरी के खूरी ग्राम में आश्रम परिसर में श्री श्री 108 कार्तिक गिरी महाराज के सानिध्य में भगवान शिव पार्वती की पूजा अर्चना कर पंचायत समिति मद से स्वीकृत कार्य का भूमि पूजन प्रधान वंदना नागर के द्वारा किया गया तथा गांव वासियों से ग्राम विकास के बारे में चर्चा की ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि पास में तालाब का जीर्णोद्धार किया जाए तो ग्राम वासियों को नरेगा में रोजगार भी मिलेगा साथ ही तालाब का गहरीकरण कार्य भी हो जाएगा इसके लिए सरपंच सुनीता मेरोठा एलडीसी सूरज करण मीणा को नरेगा में प्रपोजल बनवाने को कहा प्रधान वन्दना नागर ने बताया ग्रामीण विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक आदर्श पार्क निर्माण व बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे तथा प्रत्येक ग्राम में श्मशान घाट निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी इस कार्यक्रम में पटना सरपंच रामेश्वर नागर आई ई एन एम मुकुट नागर सचिव बच्चू सिंह एलडीसी सूरज करण सरपंच प्रतिनिधि बद्रीलाल मेरोठा धनराज मीणा ,सूरज प्रताप मेघवाल ,मनोज मीणा , नेमीचंद प्रधानाध्यापक, किशन लाल समस्त वार्ड पंच ग्राम वासी उपस्थित रहे