छीपाबड़ौद ।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार देवेंद्र वैष्णव निवासी अंता का छीपाबड़ौद पधारने पर 11 दिसंबर को भव्य स्वागत सम्मान किया जाएगा सनातन धर्म जन जागृति संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विनोद वैष्णव ने बताया की धौलपुर के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देवेंद्र वैष्णव के बेजोड़ हास्य को सुनकर टीवी कलाकार शैलेश लोढा बहुत ही प्रभावित हुए शेमारू टीवी के द्वारा फाइप स्टार होटल में शानदार व्यवस्था रखी और एक ही दिन में 2 एपिसोड शूट कर लिये
संस्था के प्रदेश मंत्री नंदलाल केसरी ने बताया की हास्य कवि देवेंद्र वैष्णव ने भारत देश में बारन सहित राजस्थान का नाम रोशन किया है देवेंद्र वैष्णव का कहना है की यह सब भगवान एवं पिता परिवारजनों मित्रों के सहयोग से ही संभव हो सका है भविष्य में और अधिक अच्छा करने का प्रयास करूंगा