लोकेशन मांगरोल

रिपोर्टर महावीर सुमन

तहसील मुख्यालय के सामने स्थित तेजाजी के थानक पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। यहां श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। वहीं घरों पर लड्‌डू-बाटी बनाकर भोग लगाया। यहां सुबह से शाम तक मेला लगा रहा। जहां पर छोटे-छोटे बच्चों ने गुब्बारे आदि की खरीदारी की, तो बड़ों ने भी चाट-पताशी का आनंद लिया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजाजी के थानकों पर श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा की। कस्बे वासियों ने बताया कि मांगरोल कस्बे सहित आसपास इलाकों में आज तेजा दशमी के दिन तेजाजी महाराज के स्थानों पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने के आए। बमोरी रोड सहरिया बस्ती के पास के पास मेला ग्राउंड में सवेरे से ही श्रद्धालुओं का सैलाब रहा। मांगरोल से 4 किलोमीटर दूर माल बमोरी में तेजाजी महाराज का का स्थान हैं, जहां जहरीले कीड़े काटने पर बांधी गई डसीया आज काटी गई। आपको बता दें तेजाजी महाराज को गांय और अच्छी फसल पैदा होने का देवता माना जाता है, क्षेत्र में तेजाजी गायन करने वालों की धूम रही।