Spread the love

बारां, 28 अप्रैल। कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने गुरूवार को कोटा रोड मनिहारा धाम से जिला कलेक्ट्रेट तक विरोध निकाली गई। सभी कोविड सहायकों ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर बारां जिला कलेक्टर, बारां-अटरू विधानसभा विधायक पानाचंद मेघवाल, किशनगंज विधायक निर्मला सहरिया, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया को राज्यपाल, मुख्यमंत्री,  कॉंग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। कोविड सहायक तपती धूप में अपनी मांगों को लेकर अडे रहे। इस दौरान एक महिला कोविड सहायक तेज गर्मी के चलते गश खाकर जमीन पर गिर पडी। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन की ओर से उसकी कोई सुध नहीं ली। कोविड स्वास्थ्य सहायकों का कहना था कि कोविड-19 की दूसरी लहर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान सरकार द्वारा कोविड के कार्य हेतु कोविड स्वास्थ्य सहायक लिए गए थे। जिनकी योग्यता एएनएम, जीएनएम व बीएससी नर्सिंग है। अभी 31 मार्च 2022 को हमारी सेवाएं निरस्त कर दी गई थी। कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने मांग की है कि स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती नर्स ग्रेड योग्यता अनुसार हुई थी तो स्वास्थ्य सहायकों को उनकी योग्यतानुसार मूल संवर्ग में शामिल करते हुए संविदा कैडर 2022 में शामिल किया जाए, हमारी सेवा 1 अप्रैल 2022 से नियमित मानी जाए एवं कोविड स्वास्थ्य सहायकों को योग्तानुसार सम्मानजनक वेतन दिया जाना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान समस्त कोविड स्वास्थ्य सहायक, उनके परिजन एवं विभिन्न संगठनों ने साथ आकर धरना-प्रदर्शन किया। कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने कहा कि कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य को पूरा किया था। इसके बावजूद सरकार ने कोविड सहायकों के परिवार की रोजी-रोटी पर संकट पैदा कर दिया। स्वास्थ्य सहायक एक अप्रैल से लगातार शहीद स्मारक जयपुर में धरने पर बैठे हुए हैं। जिसमें छोटे-छोटे बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं हजारों की संख्या में पिछले 28 दिनों से लगातार दिन-रात प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह रही प्रमुख मांगे
स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती नर्स ग्रेड योग्यतानुसार हुई थी। ऐसे में स्वास्थ्य सहायकों को उनकी योग्यतानुसार मूल संवर्ग में शामिल करते हुए संविदा केडर में शामिल करने, कोविड स्वास्थ्य सहायकों को एक अप्रैल से नियमित माना जाए व कोविड स्वास्थ्य सहायकों की योग्यतानुसार सम्मानजनक वेतन दिया जाए।
धरना में ये रहे शामिल
युवा किसान युनियन प्रदेशाध्यक्ष विक्रम मीणा, किसान युनियन बारां जिलाध्यक्ष गुरकीरत सिंह, पूर्व भाजपा विधायक रामपाल मेघवाल, अंता प्रधान प्रखर  कौशल, पूर्व युवा  मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश केरवालिया, नेता प्रतिपक्ष  दिलीप शाक्यवाल, जिला महामंत्री रामेन्द्र सिंह हाड़ा, नगर महामंत्री प्रबल प्रताप, जिला मंत्री ओमप्रकाश अमलावदा आदि कोविड स्वास्थ्य सहायकों के
समर्थन के लिए धरना-प्रदर्शन स्थल पहुंचे और कोविड स्वास्थ्य सहायकों का समर्थन किया।