लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

श्री हनुमान सिद्ध साधना आश्रम पर जन्माष्टमी से लेकर डोल ग्यारस तक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।शनिवार रात्रि को ओशो सन्यासी एडवोकेट अनिल कुमार जैन,सेवा निवृत प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र पर भगवान श्री कृष्ण की झांकी के समक्ष रात्रि को योग के गीतों पर योग नृत्य किया गया।इस अवसर पर आश्रम प्रवक्ता एवं अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र समिति के अध्यक्ष शंकर लाल नागर एवं आश्रम संचालक महंत सेवानन्द पुरी महाराज की अध्यक्षता ओर मुख्यातिथ्य में साधकों की मीटिंग हुयीं जिसमें साधक बाबू लाल,रामनारायण,रामप्रसाद, देवकरण,देवकी,शंकर लाल नागर, नेमीचंद,बनवारी मीणा आदि साधकों ने भाग लिया महंत सेवानन्द पुरी महाराज ने कहा कि 6 सितम्बर,2022 मंगलवार को श्री कृष्ण की झांकी सहित लड्डू गोपाल का डोला आश्रम से भुवाखेड़ी ग्राम होता हुआ 3 किलोमीटर का सफर तह कर बेथली नदी पर स्नान हेतु झुलस के साथ जायेगा।वापसी में बाल कृष्ण का डोला आश्रम पहुँचेगा रास्ते में साधकों द्वारा डोले पर पुष्प वर्षा की जावेंगी इस अवसर पर भाग लेने वाले साधकों को आश्रम की ओर से आयोजित भण्डारे से दही,मालपुआ का सहभोज दिया जावेगा।साधकों से अपील की गयीं की भगवान के डोले में अपना तन,मन,धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनावें।