बारां। बृजमोहन बैरवा का अतिरिक्त जिला कलेक्टर बारां से कोटा स्थानांतरण होने पर डॉक्टर अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन अजाक
जिला शाखा बारां के तत्वाधान में कोटा रोड स्थित निजी रिसोर्ट में विदाई समारोह आयोजित कर दी विदाई।
आजाद के जिलाध्यक्ष डॉ. सतीशचन्द व हीरालाल बैरवा आवंटित अधिकारी ने एडीएम के साथ किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। राहुल मल्होत्रा उपखंड अधिकारी शाहबाद एव रामअवतार रावल उपनिदेशक शिक्षा विभाग विनोद मोलपुरिया पीआरओ, गोविंद राम मेघवाल अग्रणी जिला प्रबंधक नवरत्न बेरवा अधिशासी अधिकारी कन्हैया लाल कांवरिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। एडीएम् बैरवा ने कहा कि समाज के गरीब लोगों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनना चाहिए और सरकारी योजनाओं के अनुसार उन्हें लाभ दिलाना चाहिए गरीब किसी भी धर्म जाति समुदाय का हो उसकी समस्या हल करना ही हमारा कर्तव्य होना चाहिए। कार्यक्रम में एडवोकेट हिमानी यादव सोन, किरणवाला सरपंच निर्मला मेघवाल कमलेश सोन सुनीता सोन निरंजना सोन एव कैलाश सगर गीता प्रसाद हिम्मत सिंह विनय सोन, मनोज कार्णिक आदि मौजूद रहे।