लोकेशन अटरू

रिपोर्टर प्रदीप शर्मा

अटरू में ट्रैक्टर मजदूर यूनियन का प्रशासन के खिलाफ ट्रैक्टर और मजदूरों को जबरन परेशान करने के खिलाफ 2 अक्टूबर शुक्रवार को 10:00 बजे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ट्रैक्टर मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी दिलावर ने बताया की आज खेडली गंज स्थित पंचमुखी हनुमान जी मंदिर पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 ट्रैक्टर मजदूर यूनियन के सदस्य एकत्र हुए और उन्होंने निर्णय लिया की ट्रैक्टर मजदूर जो पत्थर और मिट्टी का काम करते हैं उनको प्रशासन द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है जिससे काफी लंबे समय से ट्रैक्टर मजदूर बेरोजगार हो गए हैं जिनके भूखे मरने की नौबत आ गई है मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि 2 सितंबर शुक्रवार को 11:00 बजे सभी मजदूर जेल कॉलोनी स्थित रामदेव जी मंदिर पर इकट्ठे होकर वहां से ट्रैक्टरों से जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय आकर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा ट्रैक्टर मालिक को मजदूरों की मांग है की कठोर मेहनत कर पत्थर तोड़ते हैं और मिट्टी खोदने का काम करते हैं हमें अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए अन्यथा हम प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठेगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी बैठक में जगदीश औड देवीलाल औड अयूब भाई ओम मारवाड़ा फारुख भाई रामचरण पारेता सोनू औड कल्लू पंडित शिवदान मीणा राजाराम गुर्जर रूप सिंह ओड गजेंद्र गुर्जर चतुर्भुज औड रूपचंद बंजारा राकेश कालबेलिया डालू कालबेलिया बबलू भाई रामबाबू औड सहित काफी संख्या में ट्रैक्टर मजदूर मौजूद रहे