टैगोर जयंती पर होगा आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिक प्रतिभा सम्मान निष्कर्ष 2022 समारोह

छबड़ा:- विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर छबड़ा के सभागार में आचार्य बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी 7 मई शनिवार को टैगोर जयंती के अवसर पर वार्षिक परीक्षा परिणाम प्रतिभा सम्मान निष्कर्ष 2022 समारोह करने का निश्चय किया

आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति के सचिव नरेंद्र सोनी अध्यक्ष अशोक कुमार भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष में टैगोर जयंती पर विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर छबड़ा में 7 मई शनिवार प्रातः 9:00 प्रतिभा सम्मान समारोह निष्कर्ष 2022 का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें विद्यालय की प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा प्रधानाचार्य अमृत लाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिओम भार्गव अध्यक्ष पटवार संघ छबड़ा मुख्य वक्ता श्री हेमेंद्र कुमार विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बारां विभाग विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमार शर्मा जिला सचिव विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां का मार्गदर्शन प्राप्त होगा परीक्षा प्रभारी श्री ललित गालव व कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सामाजिक शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं उनके माता पिता को मंचासीन अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा तथा ग्रीष्मकाल में लगने वाले अभिरुचि कक्षाओं की जानकारी दी जाएगी

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आचार्य ऋषभ चंद नागर विष्णु शर्मा चौथमल शर्मा जगदीश गुर्जर मुरारी लाल शर्मा सुरेश सेन हंसराज मेहरा सुमित्रा गुप्ता को नियुक्त किया गया है विद्यालय के संगीत प्रमुख राजेंद्र रावल एवं भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी यह संपूर्ण जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख  भूपेंद्र शर्मा द्वारा दी गई शांति मंत्र के साथ बैठक संपन्न हुई