लोकेशन कस्बाथाना
रिपोर्टर अमित मेहता
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता 2022 के अंतर्गत पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट कस्बाथाना में झिरिया ग्राउंड पर आज टेनिस बॉल क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया।
प्रतियोगिता संचालक विपिन जैन ने बताया कि मैच के प्रारंभ में अंपायर सुरेंद्र सिंह चौहान और रत्नेश मेहता ने टॉस कराया कस्बाथाना ए के कप्तान शिवा कश्यप ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय किया टीम ने पहले खेलकर 118 रन बनाए जवाब में कस्बाथाना बी 68 रन बनाकर आउट हो गई मैच के दौरान स्कोरिंग का कार्य ललेंद्र सिंह चौहान ने किया मैदान की साथ सज्जा महावीर मीना राजूलाल महावर जगदीश नागर ने की ।
कॉमेंटेटर संजय खटीक कल्याण प्रसाद मेहता लवकुश रहे ।अन्य सहयोग दयालु राम रामचरण बनवारी तुलसी राम महिपाल सिंह लखन राठौर रहे।
प्रतियोगिता अध्यक्ष हरज्ञान सिंह मीना व संचालक जैन ने बताया कि कल 1 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे से समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिता के ध्वज का अवतरण किया जाएगा और उसके साथ ही ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के लिए विजेता टीम को शुभकामनाएं दी जाएंगी।।