लोकेशन अटरू
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
अटरू क्षेत्र में बाढ़ से हुई तबाही का पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल व भाजपा नेताओं ने निरीक्षण कर सूबे की सरकार को गैर जिम्मेदार बताया है।विधायक रामपाल मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह,वरिष्ठ पदाधिकारी ब्रजमोहन सोनी, महामंत्री कुलदीप त्यागी ने बताया कि सरकार के नुमाइंदे बाढ़ प्रभावित इलाके में देखने भी नही पहुँचे हैं।जबकि उपखण्ड अधिकारी व कलेक्टर को अवगत करा दिया था। प्रशासन के गेर जवाबदेही रवैय्ये से आमजन में रोष है। पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस के जनप्रतिनिधि मीडिया के माध्यम से झूंठी वाही वाही लूट रहे हैं।और जनता त्रस्त है। यदि बाढ़ से हुई तबाही की भरपाई सरकार ने नही की तो भाजपा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।