झालावाड से दिव्यांगजन को सहायता दिलवाने कोटा पहुंचे संजीव वर्मा:-बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती एवं महावीर जयंती के उपलक्ष्य में झालावाड से दिव्यांगजन को सहायक वितरण कैम्प में मदद पहुंचाने के लिए पहुंचे दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजन के लिए दशहरा मैदान कोटा में शिविर आयोजित किया गया, झालावाड से ही कई दिव्यांगजन की सूची बनवाकर वंचित रहे दिव्यांगजन के लिए सहायक उपकरण दिलवाने के लिए पहुंचे संजीव वर्मा ने बताया कि आज सौभाग्य की बात है आज ही के दिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी जिन्होंने हमे अपने अधिकारों के लिए संघर्ष का संदेश दिया,और भगवान महावीर जिन्होंने शान्ति एवं सेवा का संदेश दिया ऐसे पावन दिन जैन समाज ने दिव्यांगजन के लिए सहायक उपकरण वितरण आयोजन करवा कर अन्य समाज के लिए प्रेरणादायीं कार्य किया है, मैं सभी समाज के अध्यक्षो से अपील करता हूं आपके सामाजिक कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजन सहायतार्थ कार्यक्रम एवं देहदान जागरूकता संदेश अवश्य देवे वंचित लोगो को हम लाभ दिलवा सके।इस अवसर पर कोटा की खेरथला साफा हाउस द्वारा मुख्य आयोजनकर्ताओं जिसमे विमल जैन अध्यक्ष जैन समाज,धर्मचन्द जैन जी,जे के जैन जी,श्री अशोक जैन जी,दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप अनुभव टीम, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कोटा के प्रवीण भंडारी जी,श्री देवकीनंदन जी,श्री कमल जैन ऑल इंडिया विकलांग एसोसिएशन के सदस्य कमल जैन जी का साफा पहना कर स्वागत रखा गया।