Spread the love

झालावाड अतिरिक्त जिला कलेक्टर राधेश्याम डेलू से मिले संजीव वर्मा जनसमस्याओं के लिए:-झालावाड के संजीव वर्मा निर्वतमान जिला संयोजक निशक्तजन प्रकोष्ठ पीसीसी मिनी सचिवालय झालावाड में दिव्यांगजन कई समस्याओं को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राधेश्याम डेलू से मिले जिसमे दिव्यांग महिला शबनम के पिता गंगधार तहसील में चतुर्थ क्षेणी कर्मचारी थे जिनकी मृत्यु हो गई फिर उनकी पत्नी की भी मृत्यु हो गई ऐसे में उनकी अविवाहित दिव्यांग पुत्री शबनम को पिता की पेंशन मिलनी चाहिए थी जबकि यह मामला जिला प्रशासन स्तर पर तीन वर्षों से अटका था,जैसे ही जनसुनवाई में यह मामला संजीव वर्मा के सामने आया अतिरिक्त जिला कलेक्टर को जानकारी दी उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को स्वयं फोन कर शीघ्रता से निस्तारण करने के लिए कहा,इसके अलावा दिव्यांग भैरोसिंह का भूखंड गंगधार में डूब में आने के कारण दस वर्षों पहले अन्य भूखण्ड का पट्टा दिया गया परन्तु दिव्यांग केवल पेंशन पर आश्रित हैं इसलिए उसके भूखंड पर निर्माण में आर्थिक सहयोग के लिए ज्ञापन दिया गया।