झालावाड़ । झालावाड़ जिला मुख्यालय पर आपने भू माफियाओं द्वारा सरकारी भूमि एवं भवन पर कब्जे के मामले तो अमूमन देखे होंगे लेकिन शनिवार को शहर के मामा भांजा चौराहे पर स्थित वन विभाग के भवन पर पुलिस द्वारा कब्जा कर पुलिस थाना आरंभ कर दिया वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना मिलने पर विभाग में हड़कंप मच गया l
मामला है शहर के मामा भांजा स्थित वन विभाग का एक पुराना भवन जिसमें कभी ऐसीएफ रहा करते थे पर महिला पुलिस थाने के थाना अधिकारी द्वारा भवन में रंग रोगन कर पुलिस थाना आरंभ कर दिया l मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग के रेंजर द्वारा दूरभाष पर महिला थाने के थाना अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बात नहीं की इसके बाद रेंजर हेमराज सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और महिला थाने के थानाधिकारी नंदकिशोर वर्मा से बात की बात करते वक्त दोनों अधिकारियों में तीखी नोकझोंक भी हुई l
महिला पुलिस थाने का हो रहा है निर्माण
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा ने बताया कि महिला पुलिस थाना के लिए बजट आवंटित हुआ है और वहां निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है महिला थाना होने की वजह से महिलाओं की सुविधा के लिए मामा भांजा स्थित खाली पड़े भवन की मरम्मत कराकर निर्माण होने तक इस भवन में पुलिस थाना शिफ्ट कर दिया है लेकिन वन विभाग के अधिकारियों द्वारा इस पर आपत्ति दर्ज की गई है तथा भवन खाली करने के लिए कहा गया है हमने उनसे बात भी की है लेकिन वह नहीं मान रहे हैं तो हम भवन को खाली कर देंगे और कहीं अन्यत्र शिफ्ट कर देंगे l


वन विभाग का कहना है कि बिना सूचना के कर लिया कबजा
इस बारे में रेंजर हेमराज सिंह का कहना है कि बिना सूचना के पुलिस द्वारा हमारे इस भवन पर कब्जा कर लिया है l हेमराज का कहना है कि मैंने महिला थाना अधिकारी से बात की तो उनका कहना था कि हमने बकायदा सूचना दी है इस पर मैंने अपने उच्चाधिकारियों से वार्ता की तो उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया उनके संज्ञान में पूरा मामला नहीं है मैंने थानाधिकारी से कागजात भी मांगे तो उन्होंने कुछ नहीं बताया इस पर मैंने उनको भवन खाली करने के लिए कहां है क्योंकि हमारे कानून में किसी को भी भवन नहीं दिया जा सकता l
मौके पर भीड़ जमा
मामा भांजा चौराहे पर स्थित भवन के पास पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों में हुई नोकझोंक के कारण वहां काफी भीड़ जमा हो गई जिसको बाद में पुलिस ने हटाया l

http://श्रद्धा मर्डर केस में यह हुआ बड़ा खुलासा, आफताब ने यह कबूला, देखिए ।