रिर्पोट : हरिमोहन चोडॉवत
झालावाड़ । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अगले माह के पहले सप्ताह में झालावाड़ जिले से राजस्थान में प्रवेश करने जा रही है, इसी यात्रा की तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए देर शाम पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित मंत्री ममता भूपेश, रामलाल जाट, प्रमोद जैन भाया, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी झालावाड पहुंचे । इस दौरान झालावाड़ पहुंचने पर सभी नेताओं का स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों और नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया, इसके बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार के मंत्रियों के साथ स्थानीय कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के साथ शहर के सर्किट हाउस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर एक बैठक की, जिसमें यात्रा के रूट सहित विभिन्न तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर विचार-विमर्श किया ।
_इसके बाद शहर के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश मे भाईचारा बढाने और नफरत खत्म करने के लिए देश मे भारत जोडो यात्रा निकाल रहे हैं ये यात्रा झालावाड जिले से अगले माह राजस्थान मे प्रवेश करेगी इसकी व्यवस्था और तैयारियों के लिए विभिन्न मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है, इसी के चलते सभी मंत्री झालावाड़ पहुंचे हैं जहां वे यात्रा के रूट सहित व्यवस्थाओ का जायजा लेंगे ।
इस दौरान मीडिया से बातचीत मे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि गुर्जर समाज ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए कोई ऐलान नहीं किया है केवल गुर्जर नेता विजय बैंसला ने इस तरह का बयान दिया है अगर उनके कुछ मुद्दे हैं तो उन पर भी बैठकर बातचीत की जा सकती है लेकिन कोई इस तरह से लोकतांत्रिक देश में धमकी दे या किसी को शोभा नहीं देता ।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस में चल रहे घमासान को लेकर कहा कि सब लोग एकजुट है और कहीं कोई भी बिखराव की स्थिति नहीं है, उन्होंने इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में गुलाब चंद कटारिया राजेंद्र राठौड़ और वसुंधरा राजे में कितनी अनबन है ये सभी को पता है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को किस तरह से अलग-थलग कर रखा है यह सभी जानते हैं, हालांकि इस दौरान सीएम अशोक गहलोत के द्वारा एक इंटरव्यू में सचिन पायलट को गद्दार कहने के मुद्दे को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया ।