लोकेशन झालावाड

रिपोर्टर संदीप शर्मा

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद प्रथम बार मनोहर थाना क्षेत्र के चारो थाना का निरिक्षण किया । कानून व्यवस्थाओं को लेकर थाना अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए । इसके अंतर्गत दांगी पुरा थाने का निरीक्षण कर सीएलजी सदस्यों की बैठक ली वही मनोहर थाना पंचायत समिति सभागार में सीएलजी सदस्य, शांति समिति, सुरक्षा सखी व समाज के वरिष्ठ सदस्यों की बैठक आयोजित की गई । जिसमे बाइक चोरी की समस्या, बस स्टेंड पर जाम, पुराने थाने मे पुलिस चोकि खोलने सहित अन्य समस्याएं उठाई । इसके साथ एस पी ने झगड़ा प्रधा की जानकारी ली व सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने मनोहरथाना क्षेत्र का दोरे के समय कामखेड़ा, दांगीपुरा, जावर, मनोहरथाना थाने का निरिक्षण किया । एडिशन एस पी देवेंद्र व पुलिस उपाधिक्षक कैलाश चंद जाट भी मोजुद रहे । इस मोके पर संरपच अलका सिकरवार, प्रधान प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह तंवर ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष घनश्याम भंडारी, कांग्रेस जिला प्रवक्ता लियाकत अली, वक्फ बोर्ड सदर सादिक अली, बनवारी अग्रवाल, अत्री चौहान, चंद्रभान सिंह, नवनीत जैन, बृजेश बागला, प्यारेलाल तंवर , कोश्लया बाई लोधा आदि सदस्य मोजुद रहे ।