गुरुजी ने कर दी तीन लड़कियों से अजीब डिमांड… फिर जो हालत हुई गुरुजी की ,देखिए ।
report by: Harimohan chudawat
झालावाड़ एसीबी टीम ने आज रिश्वतखोर रोजगार सहायक को 10 हजार रुपए रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथो ट्रेप किया है। आरोपी रोजगार सहायक अंतिम मीणा ने परिवादी से यह राशि पीएम आवास की किस्त जारी करने की एवज में मांगी थी।
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी के एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि पंचायत समिति डग क्षेत्र के एक परिवादी द्वारा शिकायत की गई थी कि ग्राम पंचायत सुनारी के रोजगार सहायक अंतिम मीणा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त जारी करने की आवाज में 30 हजार रुपए घूस राशि की मांग की जा रही है। 3 हजार रुपए परिवादी द्वारा घूसखोर रोजगार सहायक को दे दिए गए है। जिस पर एसीबी एएसपी भवानीशंकर मीणा द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया और आज 10 हजार रुपए घूस राशि परिवादी के हाथों से लेते हुए ग्राम पंचायत सुनारी के रोजगार सहायक अंतिम मीणा को झालावाड़ एसीबी टीम ने रंगे हाथों ट्रैप कर लिया। एसीबी टीम द्वारा ग्राम पंचायत सुनारी में शेष कार्रवाई अभी जारी है। वही आरोपी घूसखोर रोजगार सहायक के बैंक खातों व आवास की भी तलाशी ली जाएगी।
झालावाड़ में महिला की नृशंस हत्या के आरोपी को मिली यह सजा, सुनकर रह जायेंगे हैरान ।
शक शक में पत्नी का सिर काटकर जमीन में गाड़ दिया, देखिए ।
महिला के हाथ में नंबर लिखने के चक्कर में आईएएस का वीडियो वायरल…. देखिए ।
गुरुजी ने कर दी तीन लड़कियों से अजीब डिमांड… फिर जो हालत हुई गुरुजी की ,देखिए ।
इंडोनेशनिया में तेज भूकंप के झटकों में 44 की मौत, 300 से ज्यादा घायल, देखिए पूरी खबर ।