कस्बा थाना क्षेत्र के देवरी कस्बे में बुधवार देर रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें एक जने के सिर में चोट आई है। थाना प्रभारी राजकुमार मीणा ने बताया कि देवरी निवासी जानकीलाल (37) पुत्र ज्ञानी जाटव ने बुधवार रात करीब रात साढ़े 11 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब आठ बजे वह और उसका भाई कल्याण सिंह खेत से हंकाई कर घर आए तो देखा कि घर के बाहर पड़ोसी कालूराम जाटव के पुत्र कन्हैयालाल, सुनील, गिर्राज उर्फ जग्गा आदि उसके भाई मान सिंह से झगड़ा कर रहे थे। जब उन्हें समझाया तो कालू का बड़ा भाई रामपाल पुत्र नथुआ जाटव लकड़ी लेकर आया। उसको देखकर जब परियादी घर जाने लगा तो रामपाल व कन्हैयालाल ने रास्ता रोककर फरियादी के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया। जिससे खून निकल आया। यह देखकर फरियादी के भाई मान सिंह और कल्याण ने बीच बचाव किया तो रामपाल, कन्हैयालाल, कालूलाल, गिर्राज आदि दोनों भाइयों के साथ लकड़ी से मारपीट करके भाग गए। इस पर पुलिस ने चारों के खिलाफ प्राण घातक हमला और मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।