छीपाबड़ौद । फूल मालिया मंदिर पर माली समाज द्वारा ज्योतिबा फुले की 130 वी जयंती मनाई गई है यह जानकारी देते हुए शिक्षक धनराज सुमन ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गजानंद सैनी, विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद शर्मा योगाचार्य ,पेंशनर शारीरिक शिक्षक जगदीश प्रसाद कुशवाह , घासीलाल नागर, द्वारा फुले के चित्रण पर अक्षय तिलक लगाकर व माला पहनाकर उन्हें श्रद्धा से याद किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल सुमन द्वारा की गई है एवं सभी वक्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्रण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि फुले 19 वी सदी के एक महान समाज सुधारक नारी शिक्षा के प्रबल समर्थक दार्शनिक भेदभाव व अशिक्षा के विरुद्ध जागृति लाने वाले तथा दलित उत्थान व महिला सशक्तिकरण के लिए संपूर्ण जीवन न्योछावर करने वाले थे इस अवसर पर समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे जिनमें माली समाज के पूर्व अध्यक्ष किशन लाल सुमन पुरुषोत्तम लाल सुमन एवं दिनेश सुमन कन्हैया लाल सुमन, मदन मोहन सुमन, नंदकिशोर सुमन, द्वारका लाल सुमन, कमलेश सुमन, राजेंद्र सुमन, सत्यनारायण सुमन, मयंक सुमन, लहसुन मंडी के अध्यक्ष बृजमोहन सुमन, मूलचंद सुमन एडवोकेट आदि उपस्थित रहे एवं अंत में माली समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सुमन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।