ज्ञापन देते हुए
Spread the love

कोंग्रेस अनुसूचित जाति नगर अध्यक्ष अजय तेजस्वी के नेतृत्व में बाल्मीकि समाज के लोगों ने राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ीज्ञापन देते हुए लाल बेरवा जी को ज्ञापन दिया ज्ञापन में बाल्मीकि समाज के खोपर निवासी रामू वाल्मीकि का मकान प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया था रामू वाल्मीकि ने चारागाह भूमि पर 20 40 का मकान बनाया था जिसमें उसके 90000 रुपए खर्च हुए थे आश्चर्य इस बात का है वहां पर और भी ग्रामीणों ने 150 सौ 200 भीगा जमीन पर कब्जा कर रखा है लेकिन प्रशासन ने उनसे चारागाह भूमि खाली नहीं करवाई ओर रामु का मकान तोड़ दिया क्योंकि रामु एस सी का है इसलिए उसका बना बनाया मकान तोड़ ने रामू एक गरीब आदमी है जोकि सफाई कार्य करके अपने परिवार का पेट पालता है आदरणीय खिलाड़ी लाल जी आश्वासन दिया एवं कलेक्टर बारां द्वारा भी आश्वासन दिया गया की रामू वाल्मीकि का मकान टूटा है तो वहां के ग्रामीणों ने जो चारागाह भूमि पर कब्जा कर रखा है वह भी खाली कराया जाएगा ज्ञापन देने वालों में डी सी सी सदस्य रामस्वरूप जी बेरवा भेरूलाल सुरेश वाल्मीकि गोलू सावन सनी अनिल सोनू आदि लोग मौजूद रहे