Spread the love

ज्ञान संकल्प पॉर्टल पर शिक्षक नें दिया 60 हजार का अनुदान।

 

पीईईओ गालव ने प्रधानाध्यापक अखेरिया का जताया आभार।

माजिद राही ।

छबड़ा:पीईईओ अरविंद गालव की प्रेरणा से राजकीय प्राथमिक विद्यालय खातोली स्कूल में कार्यरत प्रधानाध्यापक श्री लाल अखेरिया द्वारा प्रधानाचार्य गालव की प्रेरणा से साठ हजार रुपए का अनुदान ज्ञान संकल्प पोर्टल पर स्कूल में मरम्मत कार्य हेतु किया। ब्लॉक सन्दर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर सहित विद्यालय परिवार द्वारा भी अखेरिया के नेक कार्य के लिए उनका स्वागत कर आभार जताया।