????????????????????????????????????
बारां, 2 मई। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में बिजली, पानी, सड़क आदि आवश्यक सेवाओं, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरण, फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा कर संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर नियमित लोगईन कर आमजन के परिवादों का निश्चित समयावधि में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में सीएमओ स्तर पर लंबित प्रकरणों के संबंध में भी निर्देश प्रदान किए गए। एडीएम सत्यनारायण आमेठा ने कहा कि जो अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर 30 दिन की अवधि तक लोगईन नहीं करेंगे उनको नोटिस प्रदान कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

इस मौके पर बजट घोषणाओं के कार्य एवं जिले में फ्लेगशिप योजनाओं के तहत विभागवार कार्यों की समीक्षा भी की गई।
अनुपस्थित अधिकारियों पर करें कार्यवाही-
जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक में कई जिला स्तरीय अधिकारियों के अनुपस्थित रहने एवं देरी से पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एडीएम सत्यनारायण आमेठा को निर्देश प्रदान किए कि अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही करें। इसी क्रम में उन्होंने देर से आने वाले अधिकारियों को बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के लिए पाबंद किया।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।