लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

गत माह पूर्व निजी क्लीनिक के कम्पाउडर नूर अहमद द्वारा एक युवक इमरान मंसूरी से ज्यादा मजाक करने से तंग आकर युवक इमरान मंसूरी ने उन पर तलवार से हमला कर दिया। जिसके उपरान्त इमरान मंसूरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जैल भेज दिया गया। जिसके बाद कम्पाउंडर के परिजन युवक के घर में घुसकर तोड़ फोड़ करके चले गयें। अभी कुछ दिनो पूर्व ही इमरान मंसूरी को माननीय उच्च न्यायलय जयपुर से जमानत मिली, जिसके दो दिन बाद कम्पाउंडर नूर अहमद के पुत्रो व उसके दोस्तो ने इमरान मंसूरी पर इदगाह चौराहे से घर जाते समय करीब 7-8 लोगो नें लट्ठ, गंडासी से मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे इमरान मंसूरी को एक हाथ में सूजन व पैर फैक्चर होना बताया है। राशिद पुलिस ने राशिद मंसूरी की रिपोर्ट दर्ज कर जुनेद, जेव, राजा, जाहिद सहित अन्य 2-3 युवको पर मारपीट का मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी गई है। जिससे मंसूरी समाज में भारी रोष है। हमलावरो की जल्द गिरफ्तारी कर उचित कार्यवाही करने की मांग परिजनो द्वारा की जा रही है।