बारां, 03 मई। जैन संस्कार ग्रुप की ओर से अक्षय तृतीया के अवसर पर गन्ने के रस का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थापिका मंजू गर्ग एवं अध्यक्षा सरिता गर्ग ने बताया कि जैन धर्म में अक्षय तृतीया को दान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर जैन संस्कार के सदस्यों ने पदम प्रभु जिनालय पर शांति धारा व आरती का आयोजन किया। तत्पश्चात गन्ने के रस का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर नीतू गुप्ता, सुलखा जैन, ममता गोयनका, सुजाता गोयनका, मणि गोयल, सविता गोयल, अंजू जैन सोनल जैन आदि मौजूद रहीं।