Spread the love

जैण्डर ऑडिट रिपोर्ट कार्ड पर समझ की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न ।  

 क्रिश जायसवाल ।

छीपाबड़ौद – पंचायत समिति सभागार छीपाबड़ौद मे मुख्य ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के बैनर तले एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार भार्गव ने किया इस दौरान उन्होंने सम्भागियो से लैंगिक महता को बताते हुए धरातल पर कार्य करने का जोर दियाl

इस कार्यशाला मे सुरक्षित विद्यालय और शिक्षक की भूमिका, क़ानून, बाल अधिकार, नीतियां, किशोर न्याय अधिनियम-2015, RTE-2009, बाल विवाह, प्रतिषेध अधिनियम-2006, बाल विवाह शून्यकरण, राज्य बालिका नीति-2013 आदि के बारे मे विस्तार से दक्ष प्रशिक्षक  शशिकला माथुर एवम् सुमन शर्मा ने चर्चा कीl

कार्यशाला प्रभारी  सूर्य प्रकाश शर्मा ने बताया की राज्य सरकार की मंशा अनुरूप यह कार्यशाला आयोजित की गयी l कार्य शाला मे चाय पानी एवम भोजन की उचित व्यवस्था की गयी l