बारां, 03 मई। जेसीआई बारां द्वारा 4 मई से 6 मई तक तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष निधि बंसल ने इस समर केम्प को विशेष रूप से गर्ल्स एंड महिलाओं के प्रशिक्षण हेतु डिजाइन किया है। शिविर में 4 तरह की कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें बेकिंग, हेल्थ मेकिंग, आर्टिस्टिक वे फ्रॉम रंगोली मेकिंग एंड सेल्फ मेकअप विषय है। जेसी शिल्पा ठाकुरिया के सहयोग से इस समर केम्प का आयोजन खंडेलवाल धर्मशाला में होगा। 4, 5, 6 मई को दोपहर 3 से 4 बजे तक केक बेकिंग का प्रशिक्षण नेहा चित्तौड़ा द्वारा दिया जाएगा। वहीं 4 से 5 तक जेसी शिल्पा मंगल द्वारा रंगोली का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 4 मई व 6 मई को सायं 5.00 से 6.00 बजे क्रमशः जुंबा व योगा प्रशिक्षण फिजियोथैरेपिस्ट पुरवा गोयल द्वारा दिया जाएगा। 5 मई को एक ओर सबसे स्पेशल महिलाओं की पसंदीदा फेस मेकअप क्लासेज मिस फिज़ा द्वारा दोपहर 4.00 से 5.00 बजे तक ली जाएगी।