छीपाबड़ोद । छीपाबड़ोद कस्बे के पंचायत समिति कार्यालय के सामने जीएलजी ग्रुप के नवीन प्रतिष्ठान आपणी चाय केफे का शुभारंभ मोहन लाल शर्मा व प्रेमलता गौतम द्वारा फीता काटकर किया गया इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा सहायक विकास अधिकारी हरीश यादव ग्राम विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद गौतम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे आपणी चाय केफे के मालिक प्रियांशु गौतम ने बताया कि छीपाबड़ोद कस्बे में चाय की गुणवत्ता को लेकर यह पहला प्रतिष्ठान है जंहा 12 से अधिक फ्लेवर के साथ चाय उपलब्ध है