लोकेशन छीपाबड़ौद
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
बारां जिला मंत्री लाखन मीना एवं प्रदेश संयुक्त मंत्री रामप्रसाद नागर ने जानकारी देते हुए बताया की संघ अपनी मांगो को लेकर काफ़ी समय से आंदोलनरत है शासन सचिव पशुपालन द्वारा दिनांक 20अगस्त को एक पत्र लिखते हुए मांगो के निराकरण हेतु सात दिवस का समय माँगा गया था जोअवधि आज समाप्त होने के ऊपरांत भी मांगो पर कोइ कारवाही नहीं होने से संघ को मजबूरन हड़लात जैसा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा हैl
मांगो मेँ मेल नर्स के समान वेतनमान, पदनाम परिवर्तन, वेटरनरी नर्सिंग कॉन्सिल की स्थापना, प्रशिक्षण अवधि तीन वर्ष करने, सहित प्रमुख मांगे शामिल है, प्रदेश संयुक्त मंत्री रामप्रसाद नागर ने बताया की 29दिन तक निदेशालय पर लगातार आमरन अनशन के बाद मुख्य सचिव ऊषा शर्मा की अध्यक्षता मेँ जो समझौता हुआ उसमे तीन माह मेँ सभी मांगो के प्रशासनिक आदेश जारी करने का लिखित समझौता हुआ था, तीन माह का समय गुजरने के उपरांत भी शासन ओर प्रशासन का रवैया नकारात्मक रहा है l जानकारी देते हुए बता दे कि राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर अपने ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र को लेकर जिले समस्त पशु चिकित्सा सहायक एवं पशु धन सहायक सामूहिक अवकाश /हड़लात पर चले गए है l