

बारां। राजस्थान शिक्षक संघ युवा जिला बारां के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह मुंडली ने पीडी मद के शिक्षकों के बजट जारी करने को लेकर शिक्षा निदेशक को पुनः स्मरण ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष भुवनेश मालव व जिला संरक्षक राजमल मीणा ने बताया कि राज्य के लगभग 32 जिलों में पीडी मद का बजट जारी कर दिया गया है लेकिन बारां जिले में अभी तक भी बजट जारी नहीं हुआ है इससे कार्मिकों के 2 माह का वेतन रुका हुआ है जिससे कार्मिक मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान है समय पर वेतन ना मिलने से उन्हें कई प्रकार की लोन पेनल्टी, निम्न क्रेडिट स्कोर जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी बजट मांग के लिए निवेदन कर चुके हैं लेकिन तक समाधान नहीं हुआ है।
शिक्षको ने मांग की है की जल्द से जल्द बजट जारी कर वेतन संबंधी समस्याओं को दूर किया जाए।