जिला प्रमुख ने की ग्राम पंचायत कडैयानोहर में जन सुनवाई
कई समस्याओं का किया निराकरण
बारां, 27 दिसम्बर। ‘‘जिला प्रमुख आपके द्वार’’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा पंचायत समिति छबडा की ग्राम पंचायत कडैयानोहर में मंगलवार को निरीक्षण एवं जन सुनवाई कर आमजन की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया तथा कई लोककल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पत्र तैयार करवाए गए।
ब्लॉक अध्यक्ष रेवती रमण गेरा ने बताया कि ग्राम पंचायत में पहुंचने पर उर्मिला जैन भाया का क्वांटम क्लासेज के सत्यनारायण मालव, सरपंच भवानीशंकर मालव द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत में पहुंचने पर शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहार पहना कर जनप्रतिनिधियों, कांग्रेसजनों एवं ग्रामीणों द्वारा आत्मिक स्वागत सम्मान किया गया। ग्राम में जगह-जगह पर पुष्पवर्षा से सम्मान किया गया।
जिला प्रमुख उर्मिला भाया द्वारा कहा कि उनका ध्येय है कि लोक कल्याण की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे तथा ग्रामीणो की समस्याओं का समाधान ग्राम पंचायत स्तर पर ही हो सके ताकि उनके समय एवं धन दोनों की बचत हो सके। इस दोरान ग्राम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर पहुंचकर श्रीमती उर्मिला जैन भाया द्वारा गुरूजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
उर्मिला जैन भाया, जिला परिषद सदस्य प्रदीप काबरा द्वारा खेल स्टेडियम का लोकार्पण किया गया। इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, सरपंच भवानीशंकर मालव, राधेश्याम, रामगोपाल पचपाडा, ब्लॉक अध्यक्ष रेवतीरमण गेरा, पंचायत समिति सदस्य दिग्विजय सिंह, जिला परिषद सदस्य रामदयाल लोधा, छात्र संघ अध्यक्ष रवि लोधा आदि उपस्थित रहे।
जिपस एवं डेयरी चेयरमेन प्रदीप काबरा ने बताया कि जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।