Spread the love

बारां । जिला एनएसयूआई महासचिव साजिद हुसैन ने कहा सांसद दुष्यंत सिंह चार बार सांसद चुने जा चुके है लेकिन प्रधानमंत्री ने ओर मंत्री नही बनाया इसका गुस्सा वह बैठकों में निकल रहे है किसी भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि के लिए अशोभनीय शब्दो का उपयोग किया जाना निंदनीय है ।इसकी पूरा एनएसयूआई परिवार घोर निंदा करता है वही साजिद हुसैन न कहा की जिलापरिषद की साधारण सभा जनसमस्याए के निवारण को लेकर रखी गई थी लेकिन सांसद दुष्यंत सिंह जनसमस्याओं पर बात ना करके अधिकारियों पर अशोभनीय शब्दो का उपयोग करने लगें ओर ऐसे में सांसद दुष्यंत सिंह जिला कलेक्टर से माफी मांगे नही तो जिला एनएसयूआई सांसद का पुतला फूंक कर प्रदर्शन करेगी ।