लोकेशन छीपाबड़ौद
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शिक्षा सेवा समिति छीपाबड़ोद के तत्वावधान में ग्राम सुराणा जिला जालौर की घटना के विरोध में ज्ञापन दिया गया। गौरतलब है कि निजी विद्यालय के अध्यापक छैल सिंह के द्वारा इंद्र कुमार मेघवाल कक्षा 3 के छात्र की मटकी का पानी पीने के कारण पिटाई करने से मौत हो गई। समिति अध्यक्ष गणेश कुमार वर्मा ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष बाद में निम्न समझी जाने वाली जाति के लोगों का शोषण किया जा रहा है। जबकि संविधान इसकी इजाजत नहीं देता है। संविधान की प्रस्तावना को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को कार्य करना होगा। अन्यथा देश में शांति नहीं रह पाएगी। समाज व्यक्ति के जीवन को सुगम बनाने के लिए होता है ना कि जटिल। इसके लिए सरकार से निवेदन किया जाता है कि संविधान के कानूनों का पालन सख्ती से कराया जाए। ज्ञापन में स्वर्गीय इंद्र कुमार मेघवाल के परिवार को सरकारी नौकरी देने,पचास लाख रुपए आर्थिक सहायता और अपराधी को फांसी की सजा की मांग की। ज्ञापन देने वालों में गणेश कुमार वर्मा अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शिक्षा सेवा समिति , बनवारी लाल वर्मा, मुकेश वर्मा, रामकरण जी बा चोलिया, छोटू लाल जी भील, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि पप्पू लाल भील, अखिलेश वर्मा, सुरेंद्र वर्मा,महेंद्र जी राणा, सुनील जी मेघवाल, लोकेश जी रावल, कांग्रेस जिला महासचिव बृजराज मीणा बोरखेड़ी, उदय सिंह जी टाटावत, चौथमल वर्मा, शंकर लाल वर्मा, मूलचंद मीणा, चंद्रसेन जी मीणा, निरंजन जी कोडप, अशोक कुमार जी मीणा , बृजेश कुमार सुमन आदि बंधु उपस्थित रहे।