बारां । जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलक्टर सभागार में सपन्न हुई। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बारां जिले में एकत्रित अंशदान राशि पर चर्चा की गई। बारां जिले मे अब तक 93.17 लाख रूपये एकत्रित किए जाने की जानकारी आईएसए द्वारा बैठक में दी गई। अंशदान राशि की प्रगति कम रहने के कारण चर्चा के दौरान आईएसए को निर्देशित किया गया कि इसमें और अधिक प्रगति लाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी से मिलकर आईएसए स्टाफ की कार्ययोजना बनाकर शत-प्रतिशत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन वाले गावों में प्राथमिकता से अंशदान राशि एकत्रित करवाने हेतु निर्देशित किया।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन अध्यक्ष एवं अधीक्षण अभियंता जन स्वा. अभि. विभाग बारां द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यो में जिले के विद्यालयों ,आंगनबाडी केन्द्रो, ग्राम पंचायतों ,स्वास्थ्य केन्द्रो में नल के माध्यम से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग के अधिकारियो की संयुक्त टीम के माध्यम से सर्वे करवाकर वंचित को 15 वे वित्त आयोग के तहत स्वीकृति जारी कर पेयजल उपलब्ध कराने के बारे में चर्चा की। बैठक में जल जीवन मिशन की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाकर इसके तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यो में प्रगति, तथा हर घर जल हर घर नल के कार्य में प्रगति बढाने के निर्देश दिए तथा क्रियाशील घरेलू जल कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में पीएचईडी से अधीक्षण अभियंता पी.के.बागला, अधिशाषी अभियंता प्रमोद कुमार झालानी, अधिशाषी अभियंता रामदयाल मीना, अधिशाषी अभियंता मनीष भट्ट, सहायक अभियंता रविन्द्र मीना, विकास अधिकारी, सहायक अभियंता व अन्य विभागो के संबंधित अधिकारी, डीपीएमयू से जगमोहन शर्मा, सहायक क्रियान्वयन एजेंसी प्रतिनिधि सहित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्यगण उपस्थित रहे।