जिला कलेक्टर झालावाड द्वारा देहदान करने वालो के परिजनों को दिए प्रशस्ति पत्र:- झालावाड मेडिकल कॉलेज के डॉ मनोज शर्मा, वरिष्ठ आचार्य एनाटॉमी विभाग एवं सदस्य केंद्रीय देहदान कमेटी, निदेशालय चिकित्सा शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के आह्वान पर जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित एवं डीन मेडिकल कॉलेज झालावाड डॉ शिव भगवान शर्मा ने स्वर्गीय श्री रामचंद्र जोशी पुत्र अनंग कुमार जोशी ,जुगल जी, ममतेश जी निवासी बकानी तहसील झालरापाटन जिला झालावाड़ (देहदान तिथि 26 मई 2010) स्वर्गीय गुलाब चंद गाड़िया पुत्र श्री आशीष गाड़िया पौत्र, घनश्याम जी निवासी गरोठ, जिला मन्दसौर (देहदान तिथि 28 दिसंबर 2018) एवं स्वर्गीय श्रीमती कमला बाई की पुत्री कुसुम जैन अंकित मित्तल, चारु मित्तल देशना निवासी समरानिया, जिला बारां (देहदान तिथि 20 नवंबर 2021) के परिजनों को देहदान सम्मान पत्र देकर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित द्वारा सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शिव भगवान शर्मा,एवं मंच संचालन संजीव वर्मा द्वारा किया गया।इस अवसर पर समाज सेवी संस्था शाइन इंडिया के डॉ कुलवंत गोड़ तथा उनके सहयोगी भवानी मंडी निवासी श्री कमलेश दलाल,संजय जी द्वारा जिला कलेक्टर एवं डीन झालावाड मेडिकल कॉलेज को गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया गया।जिला कलेक्टर ने इस अवसर पर इतनी शीघ्रता यह सफल आयोजन के लिए डॉ मनोज शर्मा को बधाई दी। और देहदान जागरूकता में सभी वर्ग के लोगो को आगे आने का संदेश दिया।कार्यक्रम में दिव्यांग समाजसेवी संजीव वर्मा आये सभी लोगो का आभार प्रकट किया