लोकेशन सिसवाली
रिपोर्टर लोकेंद्र सिंह हाड़ा
सीसवाली कस्बे के खाड़ी नदी में उफान पर कस्बे की निचली बस्तियों में पानी घुसने से बुधवार को जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने बस्तीयों का दोहरा किया गया तथा स्थिति का जायजा लिया गया तथा पिड़ितों की हर हर संभव सहायता तुरंत करने के आदेश दिए गए।इससै पूर्व एस डी आर एफ सी की टीम द्वारा पानी फंसै लोगों नाव में सवार कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने कार्य किया गया। सीसवाली में पिछले दो दिनों से निचली बस्तियों में नदी का पानी उल्टा बहने से मकानों में घुस गया जिससे सामान खराब हो गया। बहुत से लोगों ने पानी तेजी से बढ़ने से केवल अपनी जान बचाने के लिए परिवार के बच्चों महिलाओं को ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में कामयाब रहे। कालीसिंध नदी व खाड़ी नदी के रोद्र रुप लेने से कस्बे में निचली बस्तियों में एक एक मंजिल मकानों डूब गए।अधिकांश लोगों ने छतों पर ही बैठकर रात गुजारी है। प्रातः काल रेयूक्सू टीम आने के बाद राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। बाद में दोपहर को जिला कलेक्टर बांरा व जिला पुलिस अधीक्षक बांरा ने सीसवाली का दौरा कर डुब क्षेत्र की बस्तियों का निरीक्षण किया तथा पिड़ित परिवारों के हालचाल जाने। तथा मोके पर ही उप जिला कलेक्टर रजत विजयवर्गीय, तहसीलदार मनोज कुमार,नायब तहसीलदार पृथ्वीसिंह ओफीस कानूनगो बंशीलाल को निर्देश दिए गए हैं कि जनता को किसी भी तरह से हर मदद करने के आदेश दिए गए।बाढ़ पिड़ित परिवारों को कस्बे के सुभाष स्कूल में ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई है,पिड़ितो की सहायता के लिए कस्बे के भामाशाहों ने भी भोजन ठहरने की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। वहीं सीसवाली सरपंच मो.इदरीश खान भी पिड़ितों की सहायता करने के लिए दिन रात जुटे हुए हैं उप जिला कलेक्टर रजत कुमार विजयवर्गीय,नायब तहसीलदार पृथ्वीसिंह, रामस्वरुप पंकज, ओफीस कानूनगो बंशीलाल मीणा, हल्का पटवारी ब्रृजमोहन रेगर, राधेश्याम मीणा, आदि भी मंगलवार से ही सीसवाली में डाले हुए थे तथा स्थिति पर निगरानी पूरी मुस्तैदी रखे हुए थे। कस्बे में कालूपुरा,भेरुपुरा,की बस्तीयां जल मग्न थी,भेरुपुरा में चारों तरफ पानी पानी होने से बाहर निकलने के रास्ते बंद थे। इससे सरपंच ने कालूपुरा , भेरुपुरा में नाव के द्वारा भोजन के पेकिट वितरण किया गया।