लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

अनंत चतुदर्शी पर्व पर शुक्रवार को निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियो व सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर जिला प्रशासन ने शनिवार को पंचायत समिति के सभागार भवन में जनप्रतिनिधियों व शान्ति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता व एसपी कल्याणमल मीणा मौजुद रहे। गणेश कला मण्डल के प्रमुख दीपक वर्मा ने शुक्रवार को निकाली जाने वाली शोभायात्रा की तैयारी व रूट आदि की जानकारी प्रशासन को दी। हिम्म्तसिंह ने भी सभी को सांप्रदायिक सोहार्द के साथ शोभयात्रा में सहयोग करने की हिदायत दी। पार्षद रितेश शर्मा ने दगांईयो को कस्बे से बार निकालने की बात कही रितेश शर्मा को जवाबी प्रतिक्रिया करते हुए माजिद राही ने कहा कि बिना न्यायालय के आदेश के आप किसी को दंगाई नही कह सकते हो। न्यायालय द्वारा दोनो समाज के लोगों पर अभी तक अपराध सिद्ध नही किया है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन खांन ने व वाइस चैयरमेन अबरार अहमद सिद्दिकी ने नमाज के समय को ध्यान में रखते हुए शान्तिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकाले जाने की अपील की। नवाब उमर मियां ने मस्जिद के सामने अखाड़ा नही खेलने व नारे नही लगाने की बात कही। एडवोकेट चिरोंजीलाल भार्गव ने शराब ठेको को बंद रखने के साथ साथ कच्ची कच्ची शराब पर पाबन्दी लगाए जाने की मांग की। पार्षद नवीन उपाध्याय ने कहा कि शोभायात्रा के मार्ग पर छत्री चौराहा पर जामा मस्जिद स्थित है। लेकिन यहा कोई समस्या नही आती अलीगंज मस्जिद को ही क्यों मुद्दा बनाया जाता है। बसपा जिलाध्यक्ष रईस प्रगति, राजेश भार्गव, मानसिंह धनोरिया, खालिद राणा, बुलन्द इकबाल, मनोज राठांेर आदि ने अपने विचार रखें। बैठक में डी.एस.पी. पूजा नागर एस.डी.एम, प्रधान हरिओम नागर चेयरमेन केसी जैन, ईओ हेमेन्द्र कुमार, सीआई राजेश कुमार आदि मौजुद रहे। एसपी कल्याणमल मीणा ने आयोजन समिति के सदस्यों को समयानुसार शोभायात्रा प्रारम्भ करने एवं वॉलिटियर्स के सहयोग से शोभायात्रा को सहयोग करने व मस्जिद के सामने अखाड़ा खेलने, नारेबाजी व डी.जे पर भड़काउ नारे व गाने बजाने को लेकर सख्त निर्देश दियें। नगर पालिका ईओ को सी.सीटीवी. केमरे लगाने, पांच विडियों ग्राफरो की व्यवस्था के साथ, और ड्रोन केमरे से एक दिन पूर्व से मकान के छज्जो आदि की जांच के निर्देश दिये। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि शोभायात्रा में अशान्ति फैलाने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गयंें। पुलिस को कड़ी सुरक्षा करने के निदेश दिये गये।