Spread the love

बारां, 02 मई। हास्य क्लब बारां विश्व हास्य क्लब इंटरनेशनल से सन 1999 से जुडा हुआ है। विश्व हास्य दिवस के अवसर पर कोटा रोड हरिकृपा पर स्नेह मिलन का आयोजन करने के साथ ही हास्य संगोष्ठी तथा चॉकलेट वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया।
हास्य क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि विश्व हास्य दिवस के अवसर पर प्रताप चौक पर सामूहिक रूप से चॉकलेट वितरण किया गया। बारां हास्य क्लब के संस्थापक सदस्य मनीष मारू की अगुवाई में आने जाने वाले राहगीरों और बालक-बालिकाआंे को चॉकलेट वितरित की गई और उनसे निवेदन किया गया कि तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए जीवन में हंसने का बडा महत्व है। वहीं रात्रि में कोटा रोड हरिकृपा ढाबे पर हास्य क्लब के सदस्यों ने हास्य संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर हास्य क्लब के वरिष्ठ सदस्य रवैन्द्र ठेनुआ एवं सुमित्रा ठेनुआ दंपति की विवाह वर्षगांठ पर माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। वहीं मेवाराम चौधरी ने इस अवसर पर अपनी हास्य रचनाओं के चुटेले व्यंग्य से लोगों को ठहाके लगाने को मजबूर कर दिया। वहीं श्याम सुरीला एवं रामेश्वर शर्मा ने मधुर स्वर गीतों की प्रस्तुति दी। वहीं वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश खंडेलवाल एडवोकेट, गिरधर शंकर नंदवाना, हेमराज बंसल, मनीष मारू, केसी करसोलिया आदि ने भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर हास्य क्लब की महिला सदस्याओं का भी उत्साह देखते ही बनता था। शिमला नंदवाना, वंदना मारू, कृष्णा बंसल, रूक्मणी करसोलिया, अनिता चित्तौडा, तारा गर्ग, सुधा गुप्ता, सरिता शर्मा, ओमलता नामदेव आदि ने भी मंच पर सामूहिक भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर मंच संचालन कन्हैयालाल चित्तौडा ने किया। वहीं वरिष्ठ सदस्य मदन गर्ग, ओम नंदवाना, पुरूषोत्तम गुप्ता आदि सदस्यों ने भी वातावरण में हंसी की फुहारे छोडते हुए जीवन में तनाव मुक्त होने के लिए हास्य को जीवन का अनिवार्य अंग बताया। बाद में सभी सदस्यों ने सहभोज का आनंद लिया।