लोकेशन बारां

रिपोर्टर माजिद राही

भारतीय जनता पार्टी जिला बारां ने जालौर में दलित छात्र की दर्दनाक मृत्यु और जयपुर के समीप रायसर गांव में एक दलित वर्ग की शिक्षिका को बदमाशों द्वारा तेल छिड़ककर जिंदा जलाने की घटना को लेकर कांग्रेस सरकार की जमकर कड़ी भर्त्सना की है और कहा है कि इस सरकार को 1 मिनट भी सत्ता में रहने का हक नहीं है|

भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार जहां एक और तुष्टीकरण की राजनीति कर प्रदेश का माहौल खराब करने में जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर समूचे राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो जाने से दिन- प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है|
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के शासन में मानवता भी तार-तार हो गई है| गहलोत सरकार मानवीय दृष्टिकोण से संवेदनहीन होकर अंधी और गूंगी बन चुकी है| सरकार को आम आदमी की परेशानी और पीड़ा से कोई सरोकार नहीं रहा है|
भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने गहलोत सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि यह सरकार हत्या, बलात्कार, शोषण और भ्रष्टाचार की पर्याय बन चुकी है इसके शासन में न महिलाएं सुरक्षित रही है और न हीं आम आदमी की सुरक्षा की कोई गारंटी है| जालौर की घटना अत्यधिक दर्दनाक है वही दूसरी ओर राज्य की राजधानी जयपुर से 80 किलोमीटर दूर रायसर गांव में एक दलित महिला शिक्षिका के ऊपर बदमाशों ने सरेराह तेल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे उसकी तड़पती अवस्था में मृत्यु हो गई| पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय ने कहा कि गहलोत शासन में समूचा राज्य अराजकता का जीता जागता उदाहरण बन चुका है जहां एक और सरकार के मंत्री और विधायक आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं वही दूसरी ओर राज्य के सभी जिलो में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है| पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन व सारिका सिंह चौहान तथा
पूर्व चेयरमैन यश भानु जैन एवं रामस्वरूप यादव , मजीद मलिक कमांडो व नरेश सिंह सिकरवार और राजेंद्र नागर ने गहलोत सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताया है| पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल एवं ललित मीणा तथा जिला महामंत्री हरगोविंद जैन ब्रह्मानंद शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक बत्रा ,जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गालव, राकेश जैन, निर्मल माथोड़िया, प्रवीण शर्मा, गोविंद सिंह चौहान, दिलीप शर्मा काचरी, गिरीश गुप्ता ,रोहित नंदवाना, पीयूष विजय, प्रशांत विजयवर्गीय, शहर अध्यक्ष महावीर नामा व देहात अध्यक्ष निरंजन शर्मा तथा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोहित नागर एवं पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश केरवालिया, दिलीप शाक्यवाल, हेमंत शर्मा, हरीश वैष्णव, बद्री प्रसाद मेघवाल, परमानंद सोनी, सत्येंद्र सिंह केदाहेडी, धर्मेंद्र भार्गव , योगेश गौतम, योगेश राजौरा, निखिलेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा जस्सू , शिवा शर्मा , श्याम वैष्णव, मनीष गोतम, रितेश जाट, रितेश पंजाबी, राजेश हाड़ा ,चित्रा जैन, सीमा शर्मा ,मैना गौड, शिवांगी सिंह सिकरवार पूर्व छात्रा संघ अध्यक्षा ऐश्वर्या गौड व अंतूरानी शर्मा, पदमा शर्मा ,सीमा शाक्यवाल सहित इत्यादि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार की जमकर आलोचना की है|