लोकेशन बारां

रिपोर्टर माजिद राही

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग’ के पूर्व सदस्य तथा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के वरिष्ठ नेता नारायण डांगोरिया वाल्मीकि ने राजस्थान के जालोर जिला तहसील सायला में एक शिक्षक द्वारा दलित बालक की पिटाई से हुई मौत को
लेकर कांग्रेसी विधायक के इस्तीफे को केवल मात्र नौटंकी बताया है |

*डांगोरिया ने अटरू-बारां के विधायक पानाचंद मेघवाल द्वारा मुख्यमंत्री गहलोत को दिए इस्तीफे को राजनीतिक स्टंट तथा राजनीतिक छवि को बचाने का चातुर्यतापूर्ण कदम भर बताया।*
*नारायण डांगोरिया ने बताया कि दलित बालक के साथ जो घटना हुई वह अत्यन्त निन्दनीय है ऐसे अपराध अक्षम्य है* *इसलिए सम्पूर्ण भाजपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है इसके लिए प्रदेश भाजपा का प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित के गाँव भी जा रहा है।*
*नारायण डांगोरिया वाल्मीकि ने बताया कि राजस्थान के कुख्यात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज में दलित तथा हिन्दू उत्पीड़न की यह इकलौती घटना नहीं है अपितु अनगिनत उदाहरण प्राप्त हैं जो गहलोत तथा काँग्रेस राज में हुए हैं। मुख्यमंत्री के गृहजिले में लवली कंडारा का फर्जी एनकाउंटर,दलित युवतियों से बलात्कार , कृष्णा वाल्मीकि की हत्या, अनुसूचित जाति कल्याण के लिए खर्च होने वाले धन को मदरसों को आवंटन और अंता विधान सभा में एस टी वर्ग के सदस्य को पालिका अध्यक्ष न बनाकर मुस्लिम तुष्टिकरण करते हुए मुस्लिम को अध्यक्ष बना दिया गया तथा ढाई करोड़ मदरसों को दिए गए, जिनका शिक्षा सम्बन्धी देश में कोई योगदान नहीं है परन्तु दलित वर्ग के किसी विधायक नेता ने इस्तीफा तो क्या विरोध भी दर्ज नहीं कराया! फिर अब विधायिकी से त्याग पत्र का कोई औचित्य नहीं है क्यों कि वह वैसे भी जाने वाली है फिर बेचारी जनता को क्यों बेवकूफ बनाया जा रहा है हालांकि विधायक मेघवाल के इस कदम को जनता भली-भांति समझ रही है।*
*नारायण डांगोरिया ने बताया कि मेघवाल द्वारा की गयी इस्तीफा की पेशकश सहानुभूति बटोरने की चाल है ताकि कि सकते मेघवाल जाति के वोटो के जनाधार को रोका जा सके| शेष वर्ग तो वैसे भी काँग्रेस मुक्त भारत मिशन में संलग्न है।*
*नारायण डांगोरिया वाल्मीकि ने बताया कि पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता,सम्मान तथा धैर्य भाजपा की प्राथमिकता है जिसमे हरवर्ग की सहभागिता रहेगी।*