कस्बा थाना  क्षेत्र के सेमली गांव में पिछले दिनों मामूली बात को लेकर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने सोमवार देर शाम को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजकुमार मीणा ने बताया कि सेमली गांव में लकड़ी के खूटें को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला िकया था। झगड़े में घायल एक व्यक्ति का फिलहाल कोटा के अस्पताल मेंे उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने शिवनारायण (27) पुत्र गणेश, घनश्याम (24) पुत्र गणेश व गणेश (57) पुत्र मिश्रीलाल को सेमली गांव से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को मंगलवार को शाहाबाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें एक दिन के लिए रिमांड पर लिया गया है।

एक ही परिवार के हैं सभी सदस्य

सेमली गांव में लकड़ी के खूंटे को लेकर हुए झगड़े में एक ही परिवार के सदस्य शामिल हैं। फरियादी व आरोपी रिश्ते में भाई हैं। एक भाई ने अपने लड़कों व महिलाओं के साथ मिलकर दूसरे भाई व उसके लड़के पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें एक भाई को गंभीर अवस्था में कोटा भर्ती कराया गया है। जिसका फिलहाल उपचार जारी है। गणेश पुत्र मिश्रीलाल व उसके पुत्र शिवनारायण व घनश्याम ने दूसरे भाई जानकीलाल और उसके पुत्र मनोज पर जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद तीनों आरोपीफरार चल रहे थे। जिनको सोमवार देर शाम गांव से ही गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान के दौरान घटना में काम में आने वाली लकड़ी और कुल्हाड़ी को बरामद करने की कार्रवाई की जाएगी।