माजिद राही 

कैप्टन अकैडमी छबड़ा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समोरह सम्पन्न हुआ जिसमे 17 छात्र छात्राओं को मालार्पण कर ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया। संस्थान के डायरेक्टर त्रिलोक मीना के अनुसार वर्ष 2022 में संस्थान से कुल 11 विद्यार्थियों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ था। संस्थान ने विगत 2 वर्षों में अच्छे परिणाम देते हुए, कुल 57 सिलेक्शन दिये हैं,जिसमे जवाहर नवोदय में 17, ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में 22, एकलव्य मॉडल स्कूल में 18 सिलेक्शन दिये है। IIT दिल्ली से M.Tech.त्रिलोक मीना के अनुसार कैप्टन अकैडमी एक ऐसी संस्था है जो उन विद्यार्थियों पर केंद्रित है जो कक्षा 5 के बाद देश के टॉप बोर्डिंग स्कूलजैसे जवाहर नवोदय, सैनिक स्कूल, आर्मी स्कूल, मिलिट्री स्कूल, एकलव्य मॉडल स्कूल आदि में प्रवेश लेना चाहते है।

जानकारी रहे कि अभी जवाहर नवोदय के फॉर्म भरे जा रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी हैं।