लोकेशन बारां
रिपोर्टर राजेंद्र नामा
बारां शहर में आज बुधवार को जलझूलनी एकादशी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा सामाजिक कार्यकर्ता बद्रीप्रसाद मेघवाल ने बताया कि हरवर्ष की भांति मेघवाल समाज डोल ग्यारस पर मेघवाल छात्रावास स्थित बाबा रामदेव मन्दिर से पूजा-अर्चना व महाआरती के साथ बाबा रामदेव जी का विमान चरी घाट रोड लंका कॉलोनी बारां से दीनदयाल पार्क होता हुआ प्रताप चौक बारां से शहर के सभी मंदिरों से निकलने वाले देव विमानों के साथ जलवा पूजन के लिए डोल मेला तालाब पर पहुँचेंगा । वहां पर सभी के साथ देव विमान की जलवा पूजन की रस्म अदा की जाएगी ।
बाबा रामदेव मेघवाल जनकल्याण समिति के जिलाध्यक्ष सीताराम मेघवाल नियाणा ने समाज के सभी बंधु, जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन, भक्तजन, महिलाएं, युवाशक्ति व बच्चे आदि से 7 सितम्बर,2022 बुधवार को प्रातः 10 बजे चरीघाट रोड़ स्थित मेघवाल समाज छात्रावास पर बड़चकर भाग लेने की विनम्र अपील की हैं