लोकेशन बमोरी कला

रिपोर्टर योगेश गौतम

जयंती पर बाबा रामदेव के भक्तो ने निकाली शोभायात्रा

,यहां पर सभी बाबा के भक्तो द्वारा बाबा रामदेव जयंती का पर्व सोमवार को बड़ी श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनाया गया। जयंती पर कस्बे मैं बाबा रामदेव मंदिरों पर रविवार रात्री को भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे क्षेत्रीय सहित दूर दराज से आए कलाकारों के माध्यम से भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। सोमवार को रामदेव मंदिर से बाबा रामदेव नवयुवक मंडल के तत्वाधान मैं एक डीजे साउंड के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया जो नगर के प्रमुख रास्तों से होती हुई शाम के समय वापिस मंदिर पर जा करके समाप्त हुई। कस्बेवासियो द्वारा इस शोभायात्रा का जगह जगह पर स्वागत द्वार व फूल वर्षा कर स्वागत किया।