छबडा :- विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां संचालित आदर्श विद्या मंदिर छबडा को जिला साधारण सभा मे विद्या भारती गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
प्रबन्ध समिति के सचिव श्री नरेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के आचार्य दीदी भैया बहिन, अभिभावक , प्रबंध समिति के महानुभाव ,पूर्व छात्रों एवं समाज के बन्धुओं के सहयोग से जनजाति क्षेत्रों के लिए 129000 रु की राशि विद्या भारती चितौड़ प्रान्त को भेजी गई। विद्यालय द्वारा समाज सेवा के लिए उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य के लिए प्रधानाचार्य अमृतलाल मीणा ,प्रबन्ध समिति सचिव नरेन्द्र सोनी ,उपाध्यक्ष छीतरलाल गुर्जर ,रामदयाल जी मीणा ,घनश्यामदास जी गगरानी ,दिनेश कुमार भार्गव का जिला साधारण सभा समरानिया मे जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार राठौर ,अशोक योगी मंत्री ,रमेश चन्द्र मेहता विभाग संघचालक ,प्रान्तीय संस्कार केन्द्र प्रमुख द्वारा स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।