जज्बा जीवन बचाने का मानव सेवा समिति के मनीष शर्मा ने दुर्लभ ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव रक्तदान कर बचाया असहाय रोगी का जीवन मानव सेवा समिति के रवि कुमार ने बताया कि बूंदी मेडिकल वार्ड में भर्ती असहाय मरीज भारत कठेरिया जिसका हिमोग्लोबिन 3 पॉइंट एवं प्लेटलेट्स मात्र 2,000 रह गई थी। जिसको बी नेगेटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी बूंदी ब्लड बैंक में बी नेगेटिव ब्लड उपलब्ध नहीं होने की वजह से मरीज का जीवन बचाना बहुत मुश्किल था ऐसे में असहाय गरीब मरीज के पास ना तो मोबाइल था।ओर ना ही कोई संपर्क सूत्र। ऐसे में पीएमओ ऑफिस के स्टाफ महेंद्र वर्मा ने मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल के फोन कर गरीब मरीज की मदद करने को कहा मरीज की पीड़ा को समझते हुए खोईवाल अपनी सगी बहन की लड़की के शादी समारोह को छोड़कर तुरंत ही ब्लड बैंक पहुंचे एवं समिति के मनीष शर्मा को फोन कर ब्लड बैंक बुलवाकर बी नेगेटिव ब्लड रक्तदान करवा कर मरीज को फ्रेस ब्लड चढ़ाया गया जिससे मरीज का हिमोग्लोबिन तो बढ़ेगा ही साथ-साथ प्लेटलेट्स में भी बढ़ोतरी होगी। मरीज की प्लेटलेट्स मात्र 2,000 रहने पर खोईवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए डॉक्टर से कहां की मरीज का जीवन बचाने के लिए मानव सेवा समिति के कार्यकर्ता हर संभव प्रयास करेंगे आप उचित सलाह देने की कृपा करें जिस पर डॉक्टर ने कहा कि मरीज का जीवन बचाने के लिए प्लेटलेट्स चढाना बहुत जरूरी है। जिसको कोटा रैफर किया जाएगा। कोटा रेफर होने के बाद मानव सेवा समिति की तरफ से मरीज के लिए प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाकर असहाय गरीब मरीज भारत का जीवन बचाने का प्रयास किया जाएगा। अब तक मानव सेवा समिति द्वारा ऐसे कई गंभीर मरीजों का निशुल्क इलाज करवाकर रेयर ब्लड ग्रुप चढवाने के साथ साथ कर प्लेटलेट्स भी निशुल्क ही उपलब्ध करवाई गई है। खोईवाल द्वारा अपने आराध्य देव रामेश्वर महादेव से मरीज के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की गई है। इस दौरान चेतन पंचोली एडवोकेट मुकेश वर्मा रमेश चंद गौरव शर्मा शुभम खोईवाल सूरज राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।