छीपाबडौद में महासंघ का एकदिवसीय कलम बंद असहयोग आंदोलन
छीपाबडौद 23फरवरी अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर आज ब्लॉक छीपाबडौद के कर्मचारीयों द्वारा कलम बंद असहयोग आंदोलन मे शामिल रहे महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की महासंघ अपने पंद्रह सूत्रीय मांग पत्र को लेकर लम्बे समय से आंदोलनरत है किंतु राज्य सरकार अपने तानाशाही पूर्ण रवैये के कारण कर्मचारी वर्ग मे खाशा आक्रोश है सरकार अविलम्ब महासंघ की मांगो को पूर्ण कर कर्मचारी वर्ग को राहत प्रदान करें वरना महासंघ एक मार्च से पुरे प्रदेश मे महा हड़ताल करेगा, इस अवसर पर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष ऋषिराज मीणा, प्रदेश प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद गौतम,मोहन लाल महावर, नरेन्द्र बियाना, रामस्वरूप वैष्णव, देवकिशन नागर,दीपक कुशवाह,समेत सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।